Aurangabad News : मदनपुर में पानी भरे गड्ढे मे डूबने से बालक की मौत

किसी तरह बिच पहाड़ के नीचे खुदाई किये गये गड्ढे में पैर फिसलने से गिर गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 10:12 PM
an image

मदनपुर. पानी भरे गड्ढे में डूबने से छह वर्षीय बालक की मौत हो गयी है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना गुरुवार की शाम मदनपुर थाना क्षेत्र के बरक्षिवीर गांव की है. मृत बालक की पहचान बरक्षिवीर गांव निवासी जितेंद्र भुइंया के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, उक्त बालक गांव के दक्षिण स्थित पहाड़ तरफ अपने एक दोस्त के साथ घूमने गया था. किसी तरह बिच पहाड़ के नीचे खुदाई किये गये गड्ढे में पैर फिसलने से गिर गया. साथ रहे उसके दोस्त द्वारा शोरगुल किये जाने पर आस पास के लोग दौड़े और उस बालक को निकाला. परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से उक्त बालक को सीएचसी मदनपुर में भर्ती कराया. हालांकि, तब तक देर हो चुकी थी. ड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे मदनपुर थाने के एसआइ सुरेंद्र कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. मृत बालक की मां चिंता देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. वह कभी बेहोश हो जाती तो कभी चिल्लाने लगती. गांव के लोग लगातार उसे ढांढ़स बंधा रहे थे. मृत बालक के पिता जीतेंद्र भुइंया मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. तीन पुत्री है और एकमात्र पुत्र के लिए वह हाड़ तोड़ मेहनत कर रहा था. पुत्र की मौत से वह पूरी तरह टूट गया. इधर, परिजनों ने मुआवाजे को लेकर प्रशासन से गुहार लगायी है. घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व पंचायत समिति सदस्य राकेश सिंह, सुबोध सिंह, दुधु सिंह, गुड्डू सिंह, महेश भुइंया आदि ने मृत बालक के प्रति शोक प्रकट करते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version