Aurangabad News: नगर पर्षद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
Aurangabad News: इओ ने बताया कि 15100 रुपये जुर्माने की वसूली की गई
दाउदनगर.
नगर पर्षद के ईओ ऋषिकेश अवस्थी के नेतृत्व में दाउदनगर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान में सिटी मैनेजर विनय प्रकाश, टाउन स्वच्छता पदाधिकारी अमन कुमार, टैक्स दारोगा मनोज कुमार गुप्ता समेत अन्य कर्मियों के अलावा दाउदनगर थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे. मुख्य बाजार, बाजार चौक, चुड़ी बाजार, बजाजा रोड, चावल बाजार, मौलाबाग आदि इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ-साथ प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी भी की गयी. कई दुकानों से प्लास्टिक भी जब्त किये गये और जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई. कई ठेला चालकों व फुटपाथी दुकानदारों को सड़क के बिल्कुल किनारे दुकान व ठेला लगाने की हिदायत दी गयी. इओ ने बताया कि 15100 रुपये जुर्माने की वसूली की गई है. अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें,अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है