Aurangabad News : एएन रोड स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से युवक का शव बरामद

Aurangabad News:मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:51 PM

औरंगाबाद ग्रामीण.

गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. उक्त स्थल पर रेलवे ट्रैक के किनारे शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गये. मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. वैसे शव की शिनाख्त होने के बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठें. परिजनों ने बताया कि मृतक अभिषेक मंगलवार की शाम आवश्यक कार्य को लेकर घर से जम्होर बाजार जाने के लिए निकला था, लेकिन काफी देर होने के बाद भी वह लौटकर घर नहीं आया. इसके बाद परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी लगी. सभी खोजबीन करने लगे, लेकिन उसका कुछ अता-पता नहीं चला. बुधवार की सुबह उक्त स्थल पर शव होने की सूचना आसपास के लोगों को मिली. परिजनों का मानना है कि वह जम्होर से रेलवे ट्रैक से होते हुए घर जा रहा होगा. इेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया. जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं शंकरपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. चर्चा है कि मंगलवार को परिजनों के साथ कहासुनी हुई थी. इसके बाद वह घर से गुस्से में निकला था. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version