औरंगाबाद नगर. सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में मगध प्रमंडल के आयुक्त व निर्वाचक सूची प्रेक्षक प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के मद्देनजर जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ बैठक आहूत की गयी. बैठक में आयुक्त द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को स्थानीय मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी की वृद्धि करने का निदेश दिया गया. आयुक्त ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष और सचिव को बूथ लेबल एजेंट की नियुक्ति करने एवं बूथ लेबल एजेंट के माध्यम से प्रपत्र-छह, सात व आठ भरवाकर जमा करने की अपील की गयी. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को मतदाता सूची में लिंगानुपात जो 907 है उसे जनसंख्या लिंगानुपात 926 के अनुरूप करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निदेश दिया. राजनीतिक दलों से इसमें सहयोग करने की अपील की गयी. आयुक्त द्वारा 23 व 25 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन करने तथा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उक्त तिथि को भ्रमणशील रहकर विशेष कैंप को सफल बनाने तथा अनुपस्थित बीएलओ पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. कहा कि एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके सभी योग्य व्यक्तियों के नाम निर्वाचक सूची में दर्ज करने हेतु सभी आवश्यक प्रयास किये जाय तथा मोबाईल एप्प के माध्यम से निर्वाचक सूची मंे अधिक से अधिक मात्रा में नाम दर्ज करने का विशेष प्रयास किया जाए. आयुक्त ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बीएलओ से आवेदन प्राप्त करते समय ठीक से आवेदनों की जांच करा लें ताकि प्रपत्र भरने की त्रुटियों के कारण आवेदनों को रद्द न करना पड़े. बैठक में अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है