Aurangabad News : सनकी पिता ने चाकू से दो बेटियों का गला रेता

Aurangabad News:सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष व दारोगा पर किया चाकू से हमला,लगी जख्म

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 10:14 PM

औरंगाबाद/मदनपुर. औरंगाबाद जिले के मदनपुर स्थित संगत रोड में एक सनकी पिता ने अपनी ही दो नाबालिग बेटियों को चाकू से गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया. हालांकि, दोनों बेटियां अभी मगध मेडिकल कॉलेज, गया में भर्ती हैं. पड़ोसियों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार व एक दारोगा पर भी सनकी पिता ने चाकू से हमला किया. इन दोनों भी जख्मी हुए है. घटना रविवार की देर रात कीहै. मदनपुर के संगत रोड निवासी बद्रीनारायण सिंह के पुत्र सुमित सिंह उर्फ छोटू सिंह का विवाद पत्नी के साथ चल रहा था. सुमित पत्नी को मायके से पैसा मांगने का दबाव बना रहे थे. रात में दोनों के बीच विवाद काफी गहरा गया. मारपीट भी हुई. इसके बाद सुमित ने घर में रखे धारदार चाकू को निकाला और अपनी सात वर्षीय बेटी अर्पिता कुमारी व तीन वर्षीय आराध्या कुमारी के गर्दन पर हमला कर दिया. दोनों के गर्दन से खून का रिसाव शुरू हो गया. शोरगुल सुनकर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मदनपुर थाने की पुलिस को दी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार व प्रशिक्षु दारोगा पप्पू पासवान दल बल के साथ वहां पहुंच गये और खून से लथपथ बेटियों को देख बचाने का प्रयास किया. इस क्रम में सुमित एक घर में छिप गया. जब पुलिस उसे पकड़ने के लिए उक्त घर में गयी, तो उसने थानाध्यक्ष व दारोगा पर भी हमला किया. जिसमें दोनों जख्मी हो गये. छिना-झपटी चाकू से सुमित सिंह भी जख्मी हो गया. उक्त सभी लोगों का इलाज सीएचसी मदनपुर में कराया गया. वहां ड्यूटी पर रहे डॉ कुमार जय ने गंभीर स्थिति देखते हुए अर्पिता व आराध्या को मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया. इधर, एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. एफएसएल की टीम ने साक्ष्य संकल्न किया. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version