Aurangabad News : प्रतिमा लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक जख्मी, पांच नामजद
Aurangabad News: इस घटना में एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया
औरंगाबाद ग्रामीण. हसपुरा थाना क्षेत्र के तिलौती गांव में गैरमजरूआ जमीन पर प्रतिमा लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस घटना में एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी अधेड़ की पहचान उक्त गांव निवासी गणेश सिंह के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी गणेश सिंह ने बताया कि गांव में ही गैरमजरूआ जमीन पर जरासंध की प्रतिमा बनाया जा रहा था, जिसका गांव के कुछ लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा था. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गयी. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. आवेश में दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिये, जिससे वे जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी हसपुरा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल लेकर कर दिया. पता चला कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया. फिलहाल घटना की सूचना हसपुरा थाना की पुलिस को दी गई है. हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि प्रतिमा लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. एक पक्ष द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले में पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है