औरंगाबाद ग्रामीण.
दाउदनगर शहर के पुरानी शहर मुहल्ले में जन्मदिन पार्टी के दौरान हो रहे कार्यक्रम में चौकी टूटने के दो दिन बाद दो पटीदारों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दो महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में शहर के ही पुरानी शहर मुहल्ला निवासी बिंदु देवी, सोनी देवी व अरविंद राम शामिल है. घटना शनिवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि छह फरवरी यानी गुरुवार की रात बिंदु देवी के पुत्र नवीन कुमार का जन्मदिन समारोह था. जन्मदिन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. उस दौरान कार्यक्रम देख रहे कुछ लोगों द्वारा चौकी को तोड़ दिया गया. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सुबह जब परिजनों ने चौकी को टूटा हुआ देखा तो हंगामा किया. हालांकि, उस दौरान किसी तरह मामले को शांत करा दिया गया था. पता चला कि शनिवार की सुबह चौकी टूटने के विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी हुई. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिससे दो महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में तीनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल घटना की सूचना दाउदनगर थाने की पुलिस को दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है