25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : ट्रेलर से टक्कर में हाइवा चालक की मौत

Aurangabad News:एनएच 19 पर बारुण थाने के जोगिया मोड़ पर हुई घटना

औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के जोगिया मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा व ट्रेलर की टक्कर में 33 वर्षीय हाइवा चालक की मौत हो गयी. वहीं, सह चालक खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान पलामू जिले के अंतर्गत हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कोल्हुआड़ा गांव निवासी रामकृत मेहता के पुत्र ओमप्रकाश मेहता के रूप में हुई है. जो घायल है उसका नाम श्रवण कुमार है और वह बारुण थाने के बरडीह गांव का रहने वाला है. घटना बुधवार की अहले सुबह की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि ओमप्रकाश मेहता हाइवा चालक था. हाइवा लोडिंग कर वह झारखंड के छतरपुर से रोहतास के डेहरी ऑन सोन जा रहा था. जैसे ही एनएच 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के जोगिया मोड़ के समीप पहुंचा, तभी आगे से जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बिना इंडिकेटर दिये ही रोक दिया. हाइवा चालक ओमप्रकाश अचानक ब्रेक लगाया, लेकिन वह ट्रेलर से टकरा गया. दुर्घटना इतनी भयावह थी की घटनास्थल पर ही ओमप्रकाश की मौत हो गयी और श्रवण गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर, जानकारी मिली कि घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने ही घटना की सूचना डायल 112 को दी. सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची और दोनों को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां के डॉक्टरों ने ओमप्रकाश का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. श्रवण कुमार काे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया. इधर, अस्पताल कर्मियों द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पर दोनों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और स्थिति देखते ही चीत्कार उठे. ओमप्रकाश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. कुछ लोगों ने समझा-बुझाकर शांत कराया. सूचना पर नगर थाने के दारोगा राहुल कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने बताया कि मृतक ओमप्रकाश का एक बेटा व एक बेटी है. उसके पिता गांव पर ही खेतीबाड़ी करते हैं. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि दुर्घटना का मामला संज्ञान में है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें