Aurangabad News : स्काॅर्पियो व कार की टक्कर में पति-पत्नी की मौत

Aurangabad News:दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार सड़क किनारे चार्ट में पलट गयी

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 10:06 PM
an image

औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद-हरिहरगंज मुख्य पथ में रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो व कार की भीषण टक्कर में कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गयी. इस घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. मृतकों में सिमरा थाना क्षेत्र के बैरांव गांव निवासी कुलदीप मेहता के पुत्र धीरज कुमार व धीरज की पत्नी ज्योति देवी शामिल हैं. जो घायल हैं उनमें धीरज की बेटी शिवन्या कुमारी, सुहानी कुमारी व बेटा आदि कुमार शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि धीरज पत्नी व बाल-बच्चों के साथ औरंगाबाद से अपने घर बैरांव लौट रहे थे. जैसे ही रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा मोड़ के समीप पहुंचे तभी अंबा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो से कार टकरा गयी. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार सड़क किनारे चार्ट में पलट गयी, जिस पर सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, जानकारी मिली कि घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 के पुलिसकर्मियों को दी. सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सदस्य अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद धीरज, ज्योति व शिवन्या की स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. पता चला कि जमुहार जाने के दौरान रास्ते में ही धीरज और उनकी पत्नी ज्योति की मौत हो गयी. इधर, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान अफरा-तफरी की स्थिति रही. घटना की सूचना मिलते ही कुटुंबा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी, जदयू जिला महासचिव धर्मेंद्र वर्मा, रतनपुर पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुशवाहा, मौर्य आर्मी संगठन के संयोजक विकास मेहता आदि लोग सदर अस्पताल पहुंचे और घटना पर दुख जताया. वैसे रिसियप थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version