Aurangabad News : सिन्हा कॉलेज मोड़ पर दुर्घटना में अधेड़ की मौत

Aurangabad News:मृतक की पहचान शहर के ही वार्ड नंबर 31 स्थित अनुग्रह नगर मुहल्ला निवासी बलराम सिंह के रूप में हुई है

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 10:23 PM
an image

औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के सिन्हा कॉलेज मोड़ के समीप सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. बाइक सवार युवक भी घायल हो गया. मृतक की पहचान शहर के ही वार्ड नंबर 31 स्थित अनुग्रह नगर मुहल्ला निवासी बलराम सिंह के रूप में हुई है. वैसे मृतक का पैतृक गांव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौगढ़ महुअरी गांव में है. वहीं जो घायल है उसका नाम मो इमरोज है और वह शहर के अंसार बाग का रहने वाला है. शुक्रवार की देर रात सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि मृतक बलराम सिंह होटल संचालक है. पूरा परिवार अनुग्रह नगर मुहल्ले में मकान बनाकर रहता है. शुक्रवार की रात सामान की खरीदारी करने वह बाजार जा रहा था. इसी दौरान ऑटो पकड़ने के लिए वह सड़क पार कर रहा था. तभी फार्म की तरफ से आ रहा बाइक सवार ने टक्कर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही बलराम सिंह की मौत हो गई और बाइक सवार युवक इमरोज घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं परिजन भी मौके पर पहुंचे और दोनों को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बलराम सिंह का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. अस्पताल कर्मियों द्वारा घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. इसके बाद दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया. पता चला कि मृतक चार भाई था. कुछ वर्ष पहले बड़े भाई की भी मौत हो गयी थी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं अनुग्रह नगर मुहल्ले से लेकर नौगढ़ महुअरी गांव में मातम पसरा हुआ है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सिन्हा कॉलेज मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हुई है. वहीं एक बाइक चालक भी घायल है, जिसका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज गया में चल रहा है. बाइक को जब्त कर लिया गया है. मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन भी प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version