24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार अधेड़ की मौत, चार घायल

Aurangabad News:ऑटो सवार सभी लोग विवाद सुलझाने गये थे एक गांव, वापस लौटने के दौरान हुई घटना

औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर मोड़ के समीप ट्रक और ऑटो की टक्कर में 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर गांव निवासी श्याम सुंदर राम के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में शिवनाथपुर गांव निवासी मृतक श्यामसुंदर राम की पत्नी सुष्मिता देवी, जम्होर थाना क्षेत्र के जम्होर गांव निवासी सरयू राम, शनिचरी देवी, गिरिजा राम शामिल है. घटना रविवार की देर रात की बतायी जाती है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान घायल सरयू राम ने बताया कि उनकी बेटी का ससुराल झारखंड के सुल्तानी घाट स्थित बभंडीह गांव में है. उनकी बेटी के ससुराल में घरेलू विवाद चल रहा था. उसी विवाद को सुलझाने के लिए अपने परिवार वालों के साथ शिवनाथपुर से दोस्त श्यामसुंदर राम और उनकी पत्नी सुष्मिता के साथ ऑटो रिजर्व कर बभंडीह गांव गये थे. बेटी के ससुराल से घरेलू विवाद का मामला सुलझाकर कर सभी लोग ऑटो से अपने घर लौट रहे थे. श्यामसुंदर राम व उनकी पत्नी सुष्मिता को छोड़ने उनके गांव शिवनाथपुर जा रहे थे. इसी दौरान एनएच 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और उस पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, जानकारी मिली कि घटना के बाद स्थानीय लोगों की वहां भीड़ जुट गयी. देखते-देखते आसपास गांव के लोग भी वहां पहुंच गये. समाजसेवी संतोष सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने श्यामसुंदर राम का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य चारों घायलों का इलाज किया गया. समाजसेवी व कांग्रेस नेता शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज में मदद की. नगर थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. अंतत: शव परिजनों को सौंप दिया. इधर, घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि प्रीतमपुर में घटना की सूचना मिली है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें