Aurangabad News : माओवादी संगठन के लिए लेवी वसूलते थे चारों नक्सली

Aurangabad News:नक्सलियों के पास से तीन कट्टा और आठ कारतूस बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 10:22 PM

औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र से पकड़े गये दो इनामी सहित चार कुख्यात नक्सलियों का एक अलग खौफ था. ये सभी भाकपा माओवादी संगठन के लिए लेवी वसूलते थे. खासकर सुभाष यादव उर्फ गौरव का एक अलग दहशत था. इस पर एक लाख रुपये इनाम घोषित किये गये थे. इसी तरह जोनल कमांडर सुधाकर उर्फ नट बोल्ट उर्फ रामविनय रविदास उर्फ रंजन जी पर भी एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. इनके साथ पकड़े गये सब जोनल कमांडर सत्येंद्र रविदास उर्फ विधायक जी और सत्येंद्र सिंह भी नक्सल गतिविधियों को लगातार हवा देता था. इनकी गिरफ्तारी और बरामदगी से संबंधित जानकारी औरंगाबाद एसपी अंबरीश राहुल ने मीडिया से साझा किया है. एसपी ने बताया कि छह अक्तूबर को औरंगाबाद पुलिस को एसटीएफ द्वारा सूचना मिली कि बघोई टोले सत्यदेव नगर में सत्येंद्र सिंह के घर पर कुछ नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ जमा हुए है. उक्त सूचना के आलोक में औरंगाबाद पुलिस एवं एसटीएफ द्वारा संयुक्त रूप से बधोई टोले सत्यदेव नगर में सत्येंद्र सिंह के घर के समीप स्थित झोंपड़ीनुमा दालान की घेराबंदी की. इतने में वहां रुके व्यक्ति भागने लगे. पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे चार कुख्यात नक्सलियों को दबोच लिया गया. इसके बाद थाना लाकर उनसे पूछताछ की गयी. पूछताछ के क्रम में सभी ने अपने-अपने अपराध स्वीकार कर लिये. स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे लोग माओवादी नक्सली संगठन से काफी दिनों से जुडे हुए हैं एवं लेवी वसूलने का काम करते हैं. इस बात की जानकारी सत्येंद्र सिंह को भी है. गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर सत्येंद्र सिंह के घर से तीन कट्टा, आठ कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया गया. इस मामले में हसपुरा थाना में कांड संख्या-300/24 दर्ज की गयी. ज्ञात हो कि पुलिस ने बंदेया थाना क्षेत्र के मलहद गांव निवासी विनय रविदास उर्फ नट बोल्ट उर्फ सुधाकर उर्फ पुरुषोत्तम रविदास उर्फ रंजन रविदास, गोह थाना क्षेत्र के काजी बिगहा निवासी सुभाष यादव उर्फ गौरव, दाउदनगर के अरही निवासी सत्येंद्र रविदास उर्फ विधायक जी व हसपुरा थाना क्षेत्र के बघोई टोला सत्यदेव नगर निवासी सत्येंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है. एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि इनामी नक्सली सुभाष यादव के विरुद्ध रफीगंज में दो, गोह, खुदवां और पौथू थाना में एक-एक मामले दर्ज है. नक्सली विनय रविदास के विरुद्ध गया जिले के आंती थाना में चार मामले दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version