Loading election data...

Aurangabad News : स्वच्छता को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं लोग : प्रभारी जिला जज

Aurangabad News:स्वच्छता शपथ व श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 10:16 PM

औरंगाबाद शहर. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज मिश्रा की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान चलाया गया. सभी न्यायिक पदाधिकारियों ने न्यायालय परिसर में झाड़ू लगाया. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज पांडेय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुकुल राम, न्यायकर्ता शोभित सौरभ सहित अन्य न्यायालय कर्मी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी व अर्ध विधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे. प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ-सफाई पर निरंतर ध्यान देने की बात कही. प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा पूरे न्यायालय परिसर का भ्रमण करते हुए साफ-सफाई की गयी. वहीं प्रत्येक दिन साफ-सफाई रखने का आवश्यक निर्देश दिया गया. प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि पिछले सात-आठ वर्षो से स्वच्छता एक जन क्रांति बनकर उभरी है और बड़े पैमाने पर सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय का निर्माण इसकी बानगी है. भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपना को पूरा करने के लिए दो अक्तूबर, 2014 को इसकी शुरूआत की गयी थी, जिसका दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रत्येक व्यक्ति का यह परम कर्तव्य होना चाहिए कि स्वच्छता उसके दिनचर्या का हिस्सा बने. स्वच्छता कोई एक दिन का काम नहीं है. इसपर निरतंरता आवश्यक रूप से कई तरह के बदलाव का वाहक बनें, ताकि प्रत्येक व्यक्ति अपने दायित्व का निर्वह्न करें. प्राधिकार के सचिव सुकुल राम ने कहा कि आप जिस स्थल पर है वहां की सफाई का ध्यान रखें. अगर यह काम प्रत्येक व्यक्ति करता है तो किसी भी स्थल पर गंदगी का नामों निशान नहीं रहेगा. सचिव ने बताया कि पारा विधिक स्वयं सेवक जिला विधिक सेवा प्राधिकार का एक महत्वपूर्ण अंग है और इनका फैलाव जिले के प्रत्येक क्षेत्र में है और पारा विधिक स्वयं सेवकों को इसमें शामिल करने से स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का प्रभाव व्यापक है.

स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गांधी जयंती पर जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा स्वच्छता के संकल्प को साकार करने के लिए स्वच्छता रैली, स्वच्छता शपथ व श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान स्वच्छता रैली सदर प्रखंड कार्यालय परिसर से प्रारंभ होकर समाहरणालय परिसर में समाप्त की गयी. साथ ही समाहरणालय परिसर की सफाई की गई तथा गांधी जी की प्रतिमा के पास सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली. स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक जिले के सभी प्रखंड एवं पंचायतों में आयोजित किया गया. इस अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया. स्वच्छता रैली के दौरान निदेशक डीआरडीए, जिला समन्वयक, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी, स्वच्छता कर्मी एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version