Aurangabad News: अवैध व नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना पर मेडिकल स्टोर में छापेमारी
Aurangabad News:दुकान में कुछ तिथिवाद औषधियां पायी गयी, जिसे जब्त किया गया
औरंगाबाद कार्यालय. शहर के महाराजगंज रोड में संचालित जनता मेडिकल एजेंसी में औषधि नियंत्रक की टीम ने छापेमारी की. विभाग को सूचना मिली थी कि कृष्णा प्रसाद गुप्ता द्वारा संचालित उक्त मेडिकल एजेंसी में अवैध एवं नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर सहायक औषधि नियंत्रक अशोक कुमार आर्य द्वारा गठित दो सदस्यीय टीम ने बुधवार की दोपहर छापेमारी की. जांच के दौरान अनुज्ञप्ति वैध पाया गया. दुकान में कुछ तिथिवाद औषधियां पायी गयी, जिसे जब्त किया गया. सहायक औषधि नियंत्रक ने बताया कि 13 प्रकार की औषधियों का बिल प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण उसकी बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी गयी है. उक्त दवाओं में कुछ नशीली दवाएं भी शामिल है. जांच के दौरान एक संदिग्ध औषधि भी पाया गया है, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है. जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. क्रय-विक्रय प्रस्तुत नहीं करने पर स्पष्टीकरण पूछा गया है. जांच टीम में औषधि निरीक्षक संजय कुमार एवं हरे राम सिंह शामिल थे. ज्ञात हो कि औषधि नियंत्रक प्रशासन द्वारा विगत दिनों मां मेडिकल हॉल महावीर चौक एवं मेडिसिन सेंटर भखरूआ की भी जांच की गयी थी. संतोषप्रद जवाब नहीं आने पर मां मेडिकल हॉल को सात दिन के लिए निलंबित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है