ओबरा. प्रखंड की सरसौली पंचायत सरकार भवन में सोमवार को राजस्व कर्मचारी सागर कुमार के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना उस वक्त की है जब राजस्व कर्मचारी पंचायत सरकार भवन में बैठकर सरकारी कार्य का निबटारा कर रहे थे. वैसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जम्होर थाना क्षेत्र के अमिलौना गांव निवासी कुंदन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले से संबंधित प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. राजस्व कर्मचारी ने बताया है कि सरसौली पंचायत सरकार भवन में बैठकर वह काम कर रहे थे. इसी दौरान अमिलौना गांव के कुंदन कुमार सिंह ने दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट किया. आरोप लगा कि जमाबंदी खाता नहीं चल रहा था, परंतु जबरन उक्त खाता को चढ़ाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था. जब कागजात में कुछ त्रुटि होने की बात कही गयी, तो वहां पर रखे कुछ दस्तावेज को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सीओ हरिहरनाथ पाठक ने बताया कि राजस्व कर्मचारी सरसौली व अमिलौना पंचायतों के प्रभार में है. सरसौली पंचायत सरकार भवन पर बैठकर सरकारी कार्य कर रहे थे, उसी वक्त मारपीट हुई. थानाध्यक्ष राज किशोर प्रसाद ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. वैसे राजस्व कर्मचारी का इलाज जम्होर पीएचसी में कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है