Aurangabad News : पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन की तलाश जारी

Aurangabad News:कॉलेज के साथ-साथ हॉस्टल के लिए है पर्याप्त जमीन

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 10:25 PM
an image

देव. ऐतिहासिक, पौराणिक व धार्मिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन की तलाश पूरी होती दिख रही है. देव से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए जमीन पर मुहर लगने की संभावना बनती दिखायी दे रही है. भूमि का निरीक्षण जिले के एडीएम ललित भूषण रंजन, एसडीओ संतन कुमार सिंह, सीओ देव दीपक कुमार ने किया. जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोला जाना है. वर्ष 2019 में स्थानीय लोगो द्वारा देव के पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग राज्य सरकार से की गयी थी. यहां पर्याप्त जमीन उपलब्ध है जो मेडिकल कॉलेज के लिए उपर्युक्त है. मठ की 24 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज खोलने तथा छह एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के लिए दिये जाने की चर्चा हुई थी. वहीं, स्थानीय समाजसेवियों के प्रयास से उस समय जमीन संबंधित कागजात और जमीन से संबंधित नक्शा सीओ के माध्यम से डीएम और बिहार सरकार को भी भेजा गया था. उक्त पत्र पर विभागीय कार्रवाई के बाद बुधवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर जिले के अधिकारी पहुंचे और जमीन की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया. इधर, एडीएम और एसडीओ ने सीओ को सभी कागजात जल्द तैयार कर डीएम को भेजने का निर्देश दिया है. इस दौरान बेढ़नी पैक्स अध्यक्ष योगेंद्र यादव, उपाध्यक्ष नगर पंचायत गोलू गुप्ता, राजेंद्र यादव, सूर्यदेव यादव, राजेंद्र यादव, राजस्व कर्मचारी कमलेश कुमार, अमीन रामा कुमारी, वार्ड सदस्य भैरव यादव आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version