औरंगाबाद/ओबरा. औरंगाबाद पुलिस ने अवैध बालू खनन के विरुद्ध छापेमारी करते हुए दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से छह ट्रैक्टर एवं दो बाइक के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामविलास नगर भरथौली के समीप से चार ट्रैक्टरों को जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. जबकि, ओबरा थाना क्षेत्र के पुनपुन नदी विशनपुरा घाट से दो ट्रैक्टरों व दो बाइकों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों ही मामलों में मुफ्फसिल व ओबरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी नरेश भुइंया के पुत्र धीरज कुमार, ओबरा थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी पंचम लाल के पुत्र विकास कुमार, नंदकिशोर सिंह के पुत्र कंचन कुमार, कुरमाइन गांव निवासी नंदू यादव के पुत्र जयराम कुमार, जगेया गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र सुजीत कुमार और नारायणपुर गांव निवासी नंदकिशोर सिंह के पुत्र नवल कुमार शामिल हैं. इधर, जानकारी मिली कि ओबरा में कार्रवाई का नेतृत्व थानाध्यक्ष अजय कुमार ने किया. पुलिस कर्मी अंकित कुमार, दीपक कुमार, मो सरफराज आदि शामिल थे. इधर, खनन पदाधिकारी दानिश कुमार ने बताया कि पुनपुन नदी से बालू का अवैध खनन किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिली थी. सूचना के बाद इस पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है