Aurangabad News : शिक्षक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, बंद कमरे में लटका मिला शव
Aurangabad News:इसी वर्ष होनी थी शादी, घटना का कारण स्पष्ट नही, एफएसएल की टीम कर रही जांच
औरंगाबाद/देव.
देव थाना क्षेत्र के देव केताकी रोड स्थित गोदाम मोड़ के समीप एक निजी मकान में 29 वर्षीय शिक्षक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार की अहले सुबह की है. मृत शिक्षक की पहचान गोह थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी रामविलास यादव के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सौरभ का वर्ष 2023 में बीपीएससी के माध्यम से शिक्षक पर पर ज्वाइन किया था. वह देव प्रखंड के बनुआ पंचायत के बसरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत था. देव गोदाम मोड़ के समीप एक निजी मकान में किराये पर रूम लेकर अकेले रहता था. उसी मकान में उसके विद्यालय व आसपास के शिक्षक भी रहते थे. जानकारी यह भी मिली कि प्रतिदिन सभी शिक्षक एक ही साथ तैयार होकर विद्यालय के लिए निकलते थे. शनिवार की सुबह नौ बजे जब अन्य शिक्षक विद्यालय जाने के लिए तैयार हुए और सौरभ का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. इसके बाद अन्य शिक्षकों को संदेह हुआ. शिक्षकों द्वारा घटना की सूचना फोन के माध्यम से परिजनों को दी गयी. सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचे और मकान मालिक की मौजूदगी में उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि सौरभ पंखे की कुंडी के सहारे फंदे से झूल रहा है. इसके बाद परिजनों में उसे फंदे से नीचे उतारा और घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर देव थानाध्यक्ष विकास कुमार, एसआइ नीतू कुमारी, नीतीश कुमार, सुशील कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गये. घटना का साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम भी पहुंची. देव थाने की पुलिस मृतक शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पिता रामविलास यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात वह अपनी मां सुमित्रा देवी से फोन पर बातचीत कर रहा था. इसके बाद खाना खाकर वह सो गया. जब सुबह उठकर दरवाजा नहीं खोला, तो घटना की जानकारी मिली. हालांकि, मौत के पीछे की वजह क्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. मामला जो हो पूरी तरह संदेह के घेरे में है. परिजनों ने बताया कि मृतक सौरभ पांच भाइयों में छोटा था. बड़ा भाई सत्येंद्र यादव किसान है. मंझला भाई राजेंद्र यादव रफीगंज में शिक्षक है. एक भाई योगेंद्र कुमार पंजाब में डीएवी विद्यालय में शिक्षक है. वहीं, अमरजीत कुमार यादव कोचिंग के साथ खेतीबाड़ी भी करता है. उसकी तीन बहने विवाहित हैं. जानकारी यह भी मिली कि मृतक सौरभ का गोह थाना क्षेत्र के तिलन बिगहा में शादी तय हुई थी. इसी वर्ष उसकी शादी भी होनी थी. देव थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने जांच की है. परिजनों द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं गांव में मातम पसरा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है