Aurangabad News : आत्मसमर्पण कर अभियुक्त कोर्ट से फरार
Aurangabad News:अधिवक्ता के साथ आत्मसमर्पण किया और मौका मिलते ही न्यायालय कर्मियों को चकमा देकर भाग गया
औरंगाबाद शहर.
औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में उत्पाद कोर्ट द्वितीय नीतीश कुमार के कोर्ट में एक अभियुक्त आत्मसमर्पण कर फरार हो गया. अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि माली थाना कांड संख्या – 48/17 में गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद माली थाना के नावाडीह निवासी अभियुक्त विजय राम व्यवहार न्यायालय में अपने अधिवक्ता के साथ आत्मसमर्पण किया और मौका मिलते ही न्यायालय कर्मियों को चकमा देकर भाग गया. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला. अभियुक्त के अधिवक्ता ने भी खोजबीन की, मगर वह न्यायालय से फरार हो गया था. अधिवक्ता ने बताया कि अभियुक्त को 2017 में छह लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. 2019 से अभियुक्त गैरहाजिर रहा जिस कारण उससे कहा गया कि दो दिन जेल में रहने के पश्चात 21 दिसंबर 2024 को आरोप गठन कर बंधपत्र पर छोड़ा जायेगा. लेकिन, अभियुक्त न्यायालय कर्मियों को चकमा देकर भाग गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है