Aurangabad News :घर में घुसे चोर को पकड़ा, पुलिस को सौंपा
Aurangabad News: एक चोर भागने में रहा सफल
औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के वार्ड नंबर 31 अनुग्रह नगर मुहल्ले में रविवार की रात एक घर में चोरी कर रहे चोरों में एक चोर को मुहल्ले वासियों ने खदेड़कर पकड़ लिया. वहीं अन्य चोर किसी तरह फरार हो गये. इसके बाद आक्रोशित मुहल्लेवासियों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद चोर को नगर थाना के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात अनुग्रहनगर मुहल्ले में नंदकिशोर यादव के घर चोरी की नीयत से दो अपराधी घुस गये और चोरी करने लगे. घर के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे. सन्नाटे का फायदा उठाकर दोनों चोर हाथ साफ करना शुरू कर दिया. जब घर से कुछ आहट सुनायी पड़ी, तो गृहस्वामी नंदकिशोर यादव जगे और शोरगुल मचाने लगे. शोरगुल की आवाज सुनकर दोनों चोर घर से निकलकर भागने लगे. इसके बाद कुछ लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने एक चोर को खदेड़कर पकड़ लिया. वहीं, दूसरा चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पता चला कि नंदकिशोर यादव के घर चोरी करने से पहले दोनों चोर उसी मुहल्ले के किसी एक घर में चोरी कर रहे थे, लेकिन किसी तरह वहां से भाग निकले. इसके बाद गली से एक बाइक की चोरी कर रहे थे. हालांकि कुछ लोगों की आवाज सुनकर चोरों ने बाइक को छोड़ दिया. पकड़े गये चोर की पहचान पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सायला लाइन कमला बागान निवासी शंकर इंदौर के पुत्र प्रदीप इंदौर के रूप में हुई है. इसके बाद मुहल्लेवासियों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी. सूचना पर डायल 112 की पुलिसकर्मी पहुंची और चोर को पकड़ कर नगर थाने के हवाले करा दिया. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चोर को पड़कर पूछताछ की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है