Aurangabad News : ओझा-गुनी के आरोप में अधेड़ की हत्या में शामिल तीन आरोपित गिरफ्तार
Aurangabad News: एक विधि विरुद्ध किशोर को किया गया निरुद्ध, घटना में प्रयुक्त धारदार टांगी भी जब्त
औरंगाबाद कार्यालय. देव थाना क्षेत्र के देवा बिगहा गांव में ओझा गुनी का आरोप लगाकर जिस अधेड़ व्यक्ति की हत्या हुई, उसमें शामिल तीन आरोपित गिरफ्तार कर लिये गये है. एक विधि विरुद्ध किशोर को भी निरुद्ध किया गया है. ज्ञात हो कि लखन भुइंया नामक व्यक्ति की हत्या टांगी से मार कर कर दी गयी थी. इधर, गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने साझा की है. प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को सूचना मिली कि दो-तीन दिन पहले देव थाना क्षेत्र के देवा बिगहा में गिरिजा भुइंया के पुत्र की मौत सांप के काटने से हो गयी थी. तत्पश्चात गिरिजा भुइंया सहित परिजनों द्वारा गांव के ही झाड़-फूक करने वाले वृद्ध लखन भुइंया पर आरोप लगा रहे थे कि उसी ने मंत्र से सांप बुलाकर कटवाया है. लखन भूइंया द्वारा झाड़-फूक के उपरांत भी गिरिजा भुइंया का पुत्र जिंदा नहीं हो सका. इस वजह से गिरिजा भुइंया सहित परिजन काफी गुस्से में थे और शव दफनाने के बाद लखन भुइंया को जान से मार देने की धमकी दे रहे थे. 28 सितंबर को गिरिजा भुइंया अपने परिवार वालों के साथ ओझा-गुनी का कार्य करने वाले लखन भुइंया के घर गया और गाली-गलौज करते हुए लखन भुइंया के साथ मारपीट की. लखन भुइंया को अपने साथ लेकर पुत्र का दफनाये गये शव वाले स्थान पर गया, जहां पर सभी ने पुनः लखन भुइंया के साथ मारपीट की. लखन भुइंया से बोला कि लड़का को जिंदा करो नहीं तो तुम्हें भी जमीन में गाड़ देंगे. उसके परिवार को भी धमकाया गया कि लखन को टांगी से काट दो नहीं तो परिवार के अन्य सदस्य को काटकर गड्ढे में गाड़ देंगे. अंतत: परिवार के ही एक सदस्य ने टांगी से मारकर लखन भुइंया की हत्या कर दी. इसके बाद गिरिजा भुइंया ने पुत्र के शव को दफनाये जाने वाले स्थान के बगल में ही लखन के शव को दफना दिया. उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची और गड्ढा खोदकर शव को बाहर निकलवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. इस मामले में 29 सितंबर को देव थाना कांड संख्या 214/24 दर्ज की गयी. इस मामले में जदु भुइंया के पुत्र गिरिजा भुइंया, गिरिजा के पुत्र अमित कुमार व पिंटू भुइंया को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में उपयोग होने वाले टांगी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. छापेमारी में देव थाने के सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार, नीतीश कुमार, नीतू कुमारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है