Aurangabad News : दो सार्वजनिक शौचालय आम जनता को समर्पित
Aurangabad News:शहर में सार्वजनिक शौचालय का अभाव हुआ दूर
दाउदनगर. शहर में अब जाकर सार्वजनिक शौचालय का अभाव दूर हुआ है. नगर पर्षद द्वारा शहर में दो सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है, जिसे गांधी जयंती पर आम जनता को समर्पित किया गया. मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने इओ ऋषिकेश अवस्थी के साथ दोनों सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन करते हुए आम जनता को समर्पित कर दिया. मौके पर वार्ड पार्षद सोनी कुमारी एवं रीमा देवी समय अन्य लोग उपस्थित थे. शहर के वार्ड 13 स्थित नगर पालिका मार्केट एवं वार्ड 11 स्थित चूड़ी बाजार में नगर पर्षद द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नप द्वारा कराया गया है. शहर में सार्वजनिक शौचालय की कमी थी. एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं था. इसके कारण लोगों को काफी असुविधा हो रही थी. दोनों शौचालय शहर के प्रमुख और भीड़-भाड़ वाले इलाके में बनाये गये हैं, जहां हजारों लोगों का आवागमन होता रहता है. मुख्य बाजार में है. मुख्य पार्षद ने कहा कि उन्होंने चुनाव के समय यह वादा किया था कि उनकी प्राथमिकता सूची में शहर में शौचालय का निर्माण करवाना है. इस वायदे को पूरा किया गया है. इन दोनों शौचालयों के बन जाने से एक बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा. मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गणेश प्रसाद आदि मौजूद थे.
नहीं कराया गया नाली निर्माण
चूड़ी बाजार में शौचालय उद्घाटन के दौरान स्थानीय दुकानदारों व नागरिकों द्वारा कहा गया कि नवनिर्मित शौचालय में से जल निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं कराया गया है तो जल निकासी कैसे होगी. इस संबंध में मुख्य पार्षद ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों के भीतर नाली निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जायेगा.भखरुआं मोड़ में सार्वजनिक शौचालय नहीं
अनुमंडल मुख्यालय के यातायात एवं व्यवसायिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण नहीं लाता भखरुआं मोड़ में भी सार्वजनिक शौचालय का अभाव है, जबकि यह सर्वाधिक भीड़-भाड़ वाला इलाका है. ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आता है. तरारी पंचायत का हिस्सा है. शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय के अभाव को देखते हुए नप द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण को करा दिया गया, लेकिन अब लोगों की नजरें इस पर टिकी भी है कि भखरुआं मोड़ पर ग्राम पंचायत या प्रशासनिक स्तर पर कब तक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है