Aurangabad News : बिरयानी नहीं मिला, तो दुकानदार को पीटा
Aurangabad News:दोनों गाली गलौज करते हुए पिस्तौल निकाल कर उसके बट से सिर पर वार कर दिया
ओबरा. ओबरा बाजार में बिरयानी व्यवसायी के साथ मारपीट व फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों में कुराईपुर गांव निवासी राजू कुमार एवं गम्हारी गांव निवासी चंदन कुमार शामिल है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि दो व्यक्ति द्वारा एक बिरयानी दुकानदार के साथ मारपीट की गयी. पुलिस की टीम वहां पहुंची और जांच की. दोनों लोगों पोकठा गांव की ओर गये है. रात करीब 2.30 बजे पोकठा गांव से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले से संबंधित एक प्राथमिक कुराईपुर गांव निवासी मो आशिक के बयान पर दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया गया कि मंगलवार की रात 9.45 बजे दो व्यक्ति आकर बिरयानी मांगने लगे. दुकान पर रहें उनके 22 वर्षीय पुत्र मो इरशाद में कहा कि बिरयानी नहीं है. इसके बाद दोनों गाली गलौज करते हुए पिस्तौल निकाल कर उसके बट से सिर पर वार कर दिया. पुत्र घायल हो गया. लोगों ने तीन राउंड फायर किया, लेकिन किसी को गोली नहीं लगी. वहीं, घायल पुत्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार राजू कुमार के खिलाफ पहले भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसका अपराधी इतिहास खंगाला जा रहा है. आगे की कार्रवाई हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है