Aurangabad News : मिट्टी लाने गयी महिला की चाल धंसने से मौत
Aurangabad News:गोह के शेखपुरा में गांव में हुई घटना, एक घायल
गोह. बंदेया थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में मिट्टी का चाल धंसने से 30 वर्षीय महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में एक अन्य महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. परिजनों ने जख्मी महिला को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया. मृतका की पहचान शेखपुरा गांव निवासी देव कुमार बिंद की पत्नी किरण देवी के रूप में हुई है. वहीं, घायल महिला धनवांती देवी गांव के ही लाल विजय बिंद की पत्नी है. इलाज कर रहे डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि धनवांती देवी की हालत बेहद गंभीर है. मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है. घायल धनवांती देवी के पति विजय बिंद ने बताया कि गांव से दक्षिण बक्सर जाने वाली सड़क के किनारे खेत में दीपावली में घर की लिपाई को लेकर उसकी पत्नी के साथ किरण देवी व अन्य महिलाएं मिट्टी लाने गयीं थी. किरण देवी अंदर में मिट्टी खोद रही थी और धनवांती उसी के पास से मिट्टी हटा रही थी. अचानक मिट्टी का चाल धंस गया और किरण व धनवांती दब गयीं. पास की अन्य महिलाओं ने शोर मचाया. आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़े और धनवांती को सबसे पहले बाहर निकाला. ज्यादा मिट्टी के अंदर किरण दब गयीं थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. इधर, जानकारी मिली कि कुछ लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद बंदेया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. ग्रामीणों द्वारा कुछ क्षण के लिए बक्सर ग्रामीण पथ को जाम करने की कोशिश किया गया, लेकिन थानाध्यक्ष के समझाने के बाद लोग शांत हो गये. मुखिया अशोक बिंद, समाजसेवी शैलेश बिंद व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि चंद्रकांत उर्फ झोकी यादव ने दुख प्रकट करते हुए सरकार से मुआवजे की मांग की है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है