ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के डिहरा लख गांव के समीप नहर में डूबने से 65 वर्षीय महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, महिला का शव बरामद नहीं किया जा सका है. वैसे आशंका जतायी जा रही है कि महिला की मौत हो चुकी है. डूबकर लापता हुई महिला की पहचान अवधेश राम की पत्नी देवलगनी कुंवर के रूप में हुई है. घटना सोमवार को रात की बतायी जाती है. मंगलवार की सुबह से प्रशासन द्वारा खोजबीन की जा रही है. समाचार प्रेषण तक शव बरामद नहीं किया जा सका है. इधर, घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार, महिला सोमवार की देर शाम घर से शौच के लिए निकली थी. देर रात तक जब वह घर वापस नहीं पहुंची, तो परिजनों को चिंता सताने लगी. इसके बाद गांव वालों के साथ परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि महिला नहर की ओर गई हुई थी. जब परिजन नहर के तरफ गये, तो महिला का कुछ सामान नहर के पास बरामद हुआ जिसके संदेह पर नहर में खोजबीन की गयी. संभावना जतायी गयी कि शौच के दौरान किसी तरह वह नहर में गिर गयी होगी. बदहवास परिजन सदमे में आ गये. कुछ लोगों की सूचना पर ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार और सीओ हरिहरनाथ पाठक वहां पहुंचे तथा मामले की जांच शुरू कर दी. स्थानीय गोताखोर के माध्यम से खोजबीन कराया गया, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. मंगलवार की सुबह गया से एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर महिला के शव की खोजबीन करायी गयी. सीओ ने बताया कि नहर में पानी अधिक है, खोजबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है