अस्पताल पहुंचने के पहले ही तोड़ा दम औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही लाल बिगहा गांव निवासी सीता यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. इस दुर्घटना में घर का इकलौता चिराग बुझ गया. पता चला कि कुछ महीने पहले ही युवक के पिता सीता यादव की भी बीमारी से मौत हो गयी थी. 2025 में युवक की शादी होनी थी. हाथ पीले होने से पहले ही युवक की मौत हो गयी. राजद नेता व जिला पार्षद अनिल यादव ने बताया कि राहुल मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. सोमवार की रात मजदूरी कर बाइक से ओरा गांव के समीप उतरा और ऑटो पकड़ने के लिए वह पैदल सड़क से जाने लगा. इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने पीछे से रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने युवक को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि राहुल घर का इकलौता चिराग था. पिता की मौत के बाद मां के कंधों का सहारा राहुल ही था. 2025 में उसकी शादी होनी थी. किसी तरह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. युवक की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना में युवक की मौत की जानकारी नहीं है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, युवक की मौत के बाद जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार यादव, राजद के पूर्व जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, रामजनम यादव, राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, छात्र नेता चंदन कुमार, विकास कुमार, संजीव कुशवाहा, सोनू कुशवाह समेत अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है. जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार यादव ने बताया कि घटना बहुत दुखद है. इस दुखद बेला में सभी लोग मृतक के परिवार के साथ हैं. हर संभव परिजनों को सहयोग किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है