Bihar News: नीलगाय ने एक परिवार की छठ की खुशियों का रंग फीका कर दिया. औरंगाबाद में ओबरा थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव के समीप चलती बाइक के सामने अचानक सड़क पर नीलगाय के आ जाने से बाइक सवार पति-पत्नी व मासूम बच्चे घायल हो गए. सभी बाइक पर सवार होकर छठ महापर्व के लिए अपने गांव जा रहे थे. लेकिन इस सड़क हादसे ने त्योहार को लेकर उनकी खुशियों का रंग फीका कर दिया. घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें स्थानीय अस्पताल से अब हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
नीलगाय को बचाने में हादसे का शिकार बना परिवार
घायलों में ओबरा थाना क्षेत्र के ही भरूब गांव निवासी प्रकाश यादव, पत्नी सलोनी कुमारी व बच्चे शामिल हैं. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी औरंगाबाद शहर के मिनी बिगहा स्थित टिकरी रोड में किराए के रूम में रहकर एक निजी शिक्षण संस्थान में जॉब करते हैं. छठ पर्व में शामिल होने के लिए पूरा परिवार बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान ओबरा थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव के समीप चलती बाइक के सामने अचानक नीलगाय आ गयी, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गया और सभी लोग घायल हो गए.
ALSO READ: Bihar News: सुल्तानगंज में चोर ने छठ व्रती को गंगा में धकेला, गले से चेन खींचकर भाग रही महिला धरायी
घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
ऑटो की चपेट में आने से महिला घायल
इधर, ओबरा थाना क्षेत्र में ही एक महिला सड़क हादसे का शिकार बनी. कुराईपुर गांव में यह हादसा हुआ जब सड़क पार करने के दौरान ऑटो की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जख्मी महिला की पहचान उक्त गांव निवासी ऋषि चौधरी की पत्नी खुशबू देवी के रूप में हुई है. हालांकि इस घटना में महिला के साथ-साथ दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं. वैसे उन लोगों का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया, जिसके कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी. महिला ने बताया कि गांव में ही किसी काम से वह अन्य महिलाओं के साथ सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दिया, जिससे वे लोग घायल हो गए. घटना के बाद घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.