Bihar News: औरंगाबाद जिले के रिसियप थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी जबकि दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है. तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया. दोमुहान पुल के समीप ये घटना हुई है. मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा
रिसियप थाना क्षेत्र के दोमुहान पुल के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो युवक घायल हो गए. मृतक की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के अमौना गांव निवासी प्रभात रंजन के रूप में हुई है. जबकि घायल की पहचान पवन कुमार और निखिल कुमार के रूप में की गयी है. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ALSO READ: Bihar News: पटना में दलदल में धंसा था बुजुर्ग, केवल सिर और हाथ था बाहर, जानिए कैसे बची जान…
एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों अंबा से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान दोमुहान पुल के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. लोगों ने तीनों को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्रभात को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल पवन और निखिल का इलाज किया गया.
पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया
घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. इधर जब पुलिस को इस सड़क हादसे की सूचना मिली तो नगर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने पर मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया गया.