औरंगाबाद के NH पर हुई बड़ी दुर्घटना, हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल

Aurangabad Road Accident: बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के NH19 पर स्थित सोहर बिगहा और जोगिया मोड़ के बीच बने बायपास के अंडरपास के समीप तेज रफ्तार बाइक और साइकिल की जोरदार टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

By Anshuman Parashar | December 25, 2024 5:06 PM

Aurangabad Road Accident: बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के NH19 पर स्थित सोहर बिगहा और जोगिया मोड़ के बीच बने बायपास के अंडरपास के समीप तेज रफ्तार बाइक और साइकिल की जोरदार टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना रविवार को हुई, जिससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. घायल लोगों में बारुण थाना क्षेत्र के चंदौली गांव निवासी सूरज कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सहया गांव निवासी विशाल कुमार, और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं.

बायपास के अंडरपास के पास हुई ये घटना

इस मामले में घायल विशाल कुमार ने बताया कि वह अपने घर से बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद शहर के बाजार में कुछ सामान खरीदने गए थे और बाजार से लौटते वक्त यह हादसा हुआ. वहीं, सूरज कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ साइकिल से जोगिया बाजार गए थे और वहीं से लौटते वक्त बायपास के अंडरपास के पास बाइक से उनकी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. हालांकि, सूरज कुमार के साथ रहे उसके दोस्त ने मौके से भागने की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है. अस्पताल के कर्मियों ने दोनों घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दी, और परिवार अस्पताल पहुंचे.

ये भी पढ़े: पटना में BPSC की तैयारी कर रहे छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

इस घटना के बाद, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दुर्घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ गई है, और लोगों ने सड़क सुरक्षा के उपायों को लेकर जागरूकता बढ़ाने की अपील की है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर की जर्जर सड़कों से वाहनों का सफर बना खतरनाक, हादसों की बढ़ रही आशंका

Exit mobile version