Auranvagad News : बगैर लाइसेंस के पटाखा नहीं बेचने की अपील

Auranvagad News:दीपावली व छठ पर्व में विधि व्यवस्था कायम रखने की लिए कुटुंबा में हुई शांति समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 10:27 PM

कुटुंबा. छठ, दीपावली व काली पूजा में विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए रविवार को कुटुंबा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग शामिल हुए. थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व त्योहार शांति व सौहार्द का प्रतीक है. आपस में मिलजुल कर मनाने का आनंद कुछ और होता है. उन्होंने कहा कि किसी भी विवादित स्थल पर मूर्ति की स्थापना न करें. उन्होंने डीजे नहीं बजाने, गहरी छठ घाट का विधिवत बैरिकेडिंग करने, लोकल स्तर पर तैराकी की व्यवस्था रखने की बात कही. थानाध्यक्ष ने कहा कि अफवाह से बचे और किसी तरह की सूचना मिलने पर प्रशासन को सूचना दें. लक्ष्मी पूजा जुलूस के लिए सभी पूजा समितियों को लिखित सूचना देना अनिवार्य है. सभी समिति सदस्य निर्धारित तिथि के अंदर लाइसेंस के लिए थाने में आवेदन देंगे. पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे पर पाबंदी की रहेगी. डीजे बजाने वालों लोग बक्से नहीं जायेंगे. उनका डीजे जब्त कर लिया जायेगा. उन्होंने बगैर लाइसेंस के दुकानदारों से पटाखा नहीं बचने का अपील किया. पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बच्चे द्वारा पटाखे छोड़ते समय अभिभावक विशेष सावधानियां बरतें. थानाध्यक्ष ने छठ पर्व को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में सभी छठ घाटों पर पूजा समितियों को रोशनी की प्रबंध करने का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दें. अगर कोई व्यक्ति कहीं से सोशल मीडिया पर किसी तरह का अफवाह फैलाता है, तो इसकी सूचना प्रशासन को दें. मौके पर जिला पर्षद सदस्य रामेश्वर बैठा, मुखिया गुलाम सरवर, संतोष कुमार सिंह, तोहिद आलम, सरपंच शतरंजन सिंह, अभिमन्यु मेहता, शंकर पासवान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कृष्णानंद पांडेय, उप मुखिया सुनील साव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह, शुभम राज, मोहित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विनय कुमार सिंह, अरविंद राम, जगदीश कुमार, सुजीत कुमार, अजय कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version