Auranvagad News : छठ में श्रद्धालुओं के लिए हर संभव सुविधा
Auranvagad News: बालूगंज में भी बनेगा छठ घाट
दाउदनगर. छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर पर्षद द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में छठ घाट का निर्माण भी कराया जा रहा है. छठ घाटों तक जाने वाले रास्ते की साफ-सफाई करायी जा रही है. मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी व इओ ऋषिकेश अवस्थी ने शहर के पुराना शहर वार्ड दो स्थित बालूगंज इलाके में छठ घाट का निरीक्षण किया. मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गणेश राम, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार व संतोष कुमार उपस्थित थे. वार्ड दो की वार्ड पार्षद सीमन कुमारी ने बताया कि बालूगंज इलाके में भी व्रतियों द्वारा सोन नदी घाट पर जाकर छठ किया जाता है, जिसे देखते हुए नगर पर्षद द्वारा इस इलाके में भी छठ घाट बनवाया जा रहा है. जेसीबी लगाकर छठ घाट जाने वाले रास्ते का समतलीकरण कराया जायेगा. रोशनी की व्यवस्था भी करायी जायेगी. सोन नदी काली स्थान घाट पर नगर पर्षद द्वारा तेजी से काम कराया जा रहा है. छठ घाट बनवाया जा रहा हैं. रास्ते का समतलीण कराया जा रहा है. प्रयास किया जा रहा है कि इस बार छठ घाट जाने के लिए व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को लंबी दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी. दूसरी ओर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गणेश राम, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य डॉ केदारनाथ सिंह, दिनेश प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सियाराम सिंह व सिटी मैनेजर विनय प्रकाश ने जमालपुर घाट सोन पुल घाट का भी निरीक्षण किया. व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. ज्ञात हो कि दाउदनगर शहर में काली घाट, सोन पुल घाट व सूर्य मंदिर तालाब पर काफी संख्या में व्रतियों की भीड़ उमड़ती है.
किले में लगेगा ओपन जिम
मुख्य पार्षद एवं ईओ ने पुराना शहर स्थित दाऊद खान के ऐतिहासिक किला परिसर का निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार ने कहा कि किला परिसर में ओपन जिम लगवाने की योजना है, ताकि सुबह-शाम टहलने वाले लोग व्यायाम भी कर सकें. किला परिसर में रात में अंधेरा को देखते हुए लाइट भी लगवाने की योजना है. इसके लिए संबंधित एजेंसी व विभाग से एनओसी लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है