दाउदनगर. दाउदनगर शहर के मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक–युवतियों ने मिट्टी के दीये जलाने और पर्यावरण को बचाने की शपथ ली. युवकों ने कहा कि प्रभात खबर का यह अभियान काफी सराहनीय है. अपने लोगों के बीच हमें अपने ही गांव की मिट्टी से बने दीये को जलाकर घर-गांव को रोशन करना है, जिससे छोटे कारीगरों को रोजगार का अवसर मिलेगा. उनके जीवन स्तर में सुधार होगा. देश की तरक्की होगी. दीये की रोशनी से घर काफी सुंदर एवं स्वच्छ लगेंगे. मिट्टी के दीये जलाने के कई वैज्ञानिक कारण भी हैं. दीपावली के दिन जब हम दीया जलाते हैं, तो बहुत सारे कीड़े-मकोड़े दीये की रोशनी के साथ समाप्त हो जाते हैं. इसलिए पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हमें मिट्टी के दीये जलाकर रोशन करना है. इसी प्रकार का संकल्प छात्र-छात्राओं ने लिया और कहा कि हर हालत में इस दीपावली में मिट्टी का दीपक जलायेंगे. पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है