दाउदनगर. जिला पर्षद अध्यक्ष प्रमिला देवी व डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह ने दाउदनगर शहर के मौलाबाग के टाउन हॉल परिसर में निर्माणाधीन आइबी का निरीक्षण किया. अब तक हुए कार्यों का जायजा लिया. मौके पर एसडीओ मनोज कुमार भी उपस्थित थे. आइबी का निर्माण होने के बाद इस परिसर का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा. लगभग 78 लाख रुपये की लागत से जिला पर्षद द्वारा आइबी का निर्माण कराया जा रहा है. जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश कुमार यादव ने बताया कि दाउदनगर शहर में अनुमंडल मुख्यालय होते हुए भी अतिथिगृह का अभाव है, जिसे देखते हुए जिला पर्षद द्वारा आइबी का निर्माण कराया जा रहा है. जिस स्थान पर आइबी का निर्माण कराया जा रहा है, उस स्थान पर ब्रिटिश कालीन आइबी था, जो ध्वस्त हो चुका था. उसके जगह पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आइबी का निर्माण कराया जा रहा है. प्रयास किया जा रहा है कि जल्द निर्माण कार्य पूरा हो जाये. डीडीसी का ध्यान इसी परिसर में बने टाउन हॉल की ओर भी दिलाया गया. इसके जीर्णोद्धार की आवश्यकता जतायी गयी. एसडीओ मनोज कुमार ने कहा कि यदि इसका जीर्णोद्धार हो जाता है, तो सरकारी स्तर पर बैठक करने में भी सुविधा होगी. टाउन हॉल का निर्माण लगभग दो दशक पहले विधायक ऐच्छिक निधि से तत्कालीन विधायक राजाराम सिंह (वर्तमान सांसद) की अनुशंसा पर किया गया था. इसकी हालत जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है. डीडीसी द्वारा जीर्णोद्धार कराने का आश्वासन दिया गया. इसी परिसर में एक बड़ा शेड बना हुआ है, जिसे दुकान के रूप में विकसित करने की सलाह जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा दिया गया. इस दिशा में भी आगे कार्य किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है