14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवारियों से भरा ऑटो कंटेनर से टकराया, पांच लोग धायल

इसके बाद औरंगाबाद जाने के लिए ओबरा में ऑटो में बैठ गये.

औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर जम्होर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी मोड़ के समीप ऑटो व कंटेनर की टक्कर में ऑटो सवार पांच लोग घायल हो गये. घायलों में मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र चेईं गांव निवासी विजय राम, वशिष्ठ राम, विशंभर राम, माली थाना क्षेत्र के भरकोई गांव निवासी रंजीत कुमार व ओबरा थाना क्षेत्र के ऊब गांव निवासी नंदकुमार मेहता शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल विजय राम ने बताया कि वह परिवार के साथ खुदवां थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने गये थे. वापस लौटने के दौरान खुदवां से ऑटो पड़कर ओबरा पहुंचे. इसके बाद औरंगाबाद जाने के लिए ओबरा में ऑटो में बैठ गये. चालक रंजीत राम सवारी लेकर औरंगाबाद के लिए चला. जैसे ही ऑटो जम्होर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी मोड़ के समीप पहुंचा, तभी तेज रफ्तार कंटेनर के टक्कर से ऑटो सवार सभी लोग घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. आनन-फानन में सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इधर, घटना की खबर सुनकर समाजसेवी सह कांग्रेस नेता शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान सदर अस्पताल पहुंचे और इलाजरत सभी घायलों की मदद की. वहीं घायलों से आवश्यक पूछताछ के बाद घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना के बाद बदहवास परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और संबंधित घायलों का हाल जाना. इसके बाद परिजन सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर लेकर चले गये. ज्ञात हो कि लग्न के इस मौसम में एनएच पर भीड़ का दबाव बढ़ गया है. हर दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी है. जाम हटते ही वाहन को तेजी से भगाने के चक्कर में उस पर सवार लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है. दो दिन पहले भी ऑटो और ट्रैक्टर की टक्कर में चार लोग घायल हुए थे. बाइक सवार तो हर दिन दुर्घटना में घायल हो रहे है. खासकर औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ दुर्घटना जोन बन गया है. कब कौन दुर्घटना का शिकार हो जाये कहा नहीं जा सकता. वैसे भी एनएच को फोरलेन करने की मांग उठ रही है. कहा जा रहा है कि एनएच बनाने की तमाम प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जब तक मुख्य पथ फोरलेन में तब्दील नहीं होगा, तब तक दुर्घटनाएं होती रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें