19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रफीगंज में करेंट की चपेट में आने ऑटो चालक की मौत

आक्रोशितों ने बस स्टैंड चौराहे पर शव रखकर किया सड़क जाम

रफीगंज. रफीगंज-ओबरा पथ में थाने के समीप सनथुआ गांव के 45 वर्षीय ऑटो चालक की मौत करेंट लगने से हो गयी. यह घटना शनिवार की है. मृतक की पहचान निर्भय सिंह के रूप में हुई है. पता चला कि बिजली के पोल के स्पर्श में आने से उसकी मौत हो गयी. वैसे स्थानीय लोगों ने बताया कि ने चालक ऑटो चालू करने के क्रम में पास में बिजली के खंभे से किसी तरह सट गया. खंभे में प्रवाहित करेंट के कारण वह अचेत होकर गिर गया. स्थानीय लोगों के शोरगुल करने के बाद तत्काल डायल 112 की टीम उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचायी. हालांकि, तब तक देर हो चुकी थी. अस्पताल में ड्यूटी पर रहे डॉक्टर संतोष कुमार ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, निर्भय की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में ही हंगामा शुरू कर दिया. चंद मिनट में अस्पताल के कर्मचारी भय में आ गये. हंगामे की सूचना मिलते ही एसआइ कविता कुमारी, गीतांजलि कुमारी, परमजीत मंडल दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे और लोगों को समझने-बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद भी परिजन नहीं माने और शव लेकर बस स्टैंड चौराहा पहुंच गये. चौराहे पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. आक्रोशितों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से निर्भय की जान गयी. उन्हें तत्काल मुआवजा चाहिए और दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए. इसी बीच सीओ भारतेंदु सिंह बस स्टैंड पर पहुंचे व आक्रोशित परिजनों से बातचीत कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. अंतत: पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. बड़ी बात यह रही कि करीब 45 मिनट रफीगंज-शिवगंज पथ, रफीगंज-कासमा पथ, रफीगंज-ओबरा पथ व रफीगंज-गोह-गया पथ जाम रहा. वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. स्कूली बच्चे जाम में फंसे रहे. सीओ भारतेंदु सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें