धंधेबाजों की चेन तोड़ने को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली
अपने बच्चों को दिखानी होगी सही दिशा: डॉ प्रकाश चंद्रा
दाउदनगर. नशे के बहुविकल्प की हो रही बिक्री पर रोक लगाने के लिए लोजपा (रामविलास) एवं हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा द्वारा अनुमंडल मुख्यालय में जागरूकता रैली निकाली गयी. नशे के सौदागर हाय-हाय, धंधेबाजों पर कार्रवाई हो, नशा से दूर रहे, जीवन के साथ परिवार बचाएं आदि नारों के साथ प्रखंड कार्यालय परिसर से रैली निकाली गयी. मेन रोड मौलाबाग, भखरुआं मोड़ होते हुए रैली अनुमंडल कार्यालय तक पहुंची, जहां राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीओ को दिया गया. ज्ञापन में कहा गया है कि शराबबंदी के पश्चात दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र व औरंगाबाद जिले के गांव-गांव तक प्रतिबंधित ड्रग्स (ब्राउन सुगर, अफीम) प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री व सेवन की संस्कृति बढ़ी है. अचानक से हजारों युवा नशे के गिरफ्त में पड़कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे है. इनमें ज्यादातर की उम्र 15 वर्ष से 25 वर्ष तक की है. इसके कारण ड्रग्स खरीदने के लिए वे सब छोटे-छोटे अपराध भी करने लगे हैं. यदि समय रहते निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की गयी, तो समाज अंधकार में चला जायेगा. लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ओबरा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रह चुके डॉ प्रकाश चंद्रा के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली के साथ वे पैदल अनुमंडल कार्यालय पहुंचे, जहां एसडीओ को ज्ञापन दिया. एसडीओ मनोज कुमार एवं एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने ज्ञापन लिया. जागरूकता रैली में शामिल कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के हाथों में जागरूकता से संबंधित नारे लिखी तख्तियां थी. जिसमें नशे के कारण समाज में व्याप्त बुराइयों व बाइक चोरी जैसी घटनाओं का जिक्र था. आम लोगों से नशा के खिलाफ जागरूक होने की अपील की गयी. मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रोहित सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रमेश पासवान, नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी, एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र पासवान, ओबरा प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान, पूर्व जिला पर्षद उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, संतोष पासवान, उपेंद्र पासवान, विजेंद्र पासवान, कृष्णा पासवान, राजेंद्र कुमार, हैंड्स ऑफ प्रकाशचंद्रा के सदस्य वार्ड पार्षद चिंटू मिश्रा, मुकेश मिश्रा, मनीष यादव ,प्रशांत इंद्र गुरु समेत अन्य उपस्थित थे. लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि सुखे नशे का प्रकोप बढ़ा है. लोग प्रतिबंधित दवाएं और नशे तक का इंजेक्शन ले रहे हैं. इस पर रोकथाम के लिए सरकार आवश्यक कदम भी उठा रही है. यह सामाजिक समस्या है. हमें अपने बच्चों पर नजर रखनी होगी. अभिभावक होने के नाते हमें बच्चों को सही दिशा दिखानी होगी. ड्रग्स बेचने वालों की सूचना प्रशासन को देनी होगी. ड्रग्स को रोका जाना बहुत आवश्यक है. इसके नेटवर्क को तोड़ना होगा. इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का विजन बिहार फर्स्ट- बिहारी फर्स्ट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है