सिपहां पुल पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

यहां दंडाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 9:57 PM

दाउदनगर (औरंगाबाद). पटना मेन कैनाल (नहर) पर सिपहां के पास बने ब्रिटीशकालीन सिपहां लॉक पुल के जर्जर होने के कारण पुल पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही यहां दंडाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. प्रशासनिक सूत्रों से पता चला कि एसडीओ मनोज कुमार द्वारा सिंचाई प्रमंडल दाउदनगर के कनीय अभियंता मो अतहर हुसैन को दंडाधिकारी के रूप में पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है. यह प्रतिनियुक्ति 10 अप्रैल से ही की गयी है. वैसे इसके लिए प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी सिंचाई प्रमंडल के कनीय अभियंता परमेश्वर पासवान हैं, लेकिन उनकी पहले से इवीएम एवं कोषांग में प्रतिनियुक्ति है, इसलिए मो अतहर हुसैन की प्रतिनियुक्ति वर्तमान में एसडीओ द्वारा की गयी है. सूत्रों से पता चला कि सिंचाई प्रमंडल दाउदनगर के कार्यपालक अभियंता एवं सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल औरंगाबाद के अधीक्षण अभियंता द्वारा मार्च में ही पुल के जर्जर होने के कारण पुल पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया गया था, जिसके आलोक में डीएम द्वारा उक्त पुल पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version