19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना लोन लिये ही दर्जनों लोगों को बैंक ने थमाया लोन चुकाने का नोटिस

मदनपुर : प्रखंड के मनिका पंचायत के रघुनी बिगहा गांव में एक फर्जी समूह के नाम पर लाखों रुपये के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर समूह से जुड़ी दर्जनों महिलाओं व पुरुष प्रखंड कार्यालय पहुंचे और बीडीओ से लिखित शिकायत कर गुहार लगायी.

मदनपुर : प्रखंड के मनिका पंचायत के रघुनी बिगहा गांव में एक फर्जी समूह के नाम पर लाखों रुपये के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर समूह से जुड़ी दर्जनों महिलाओं व पुरुष प्रखंड कार्यालय पहुंचे और बीडीओ से लिखित शिकायत कर गुहार लगायी. पीड़ितों ने बताया कि उन लोगों के नाम पर मुखाइता गांव निवासी विफन भुइंया व घोडाडीहरी गांव निवासी शिवदेव रिकियासन ने समूह बना कर जीएलजी योजना के तहत पंजाब नेशनल बैंक शिवगंज शाखा से लाखों रुपये निकाल लिये हैं. इसकी जानकारी उन्हें तब हुई, जब उन्हें बैंक ने ऋण चुकाने के लिए नोटिस भेजा . वैसे यह मामला वर्ष 2014-15 से संबंधित है. अब जाकर लोगों को जानकारी हुई है.

कैसे हुई पीड़ितों को जानकारी

रघुनी बिगहा गांव निवासी लालजी भुइंया की पत्नी राधा देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त के 45 हजार रुपये खाते में आये, तो बैंक ने ऋण के रूप में उसे काट लिये .जब इसकी जानकारी राधा देवी ने बैंक में जाकर की तो बैंक के शाखा प्रबंधक ने कहा कि आपने बैंक से ऋण ले रखा है. उसी एवज में राशि काट ली गयी है. अब भी 16 हजार रुपये बाकी हैं. यह बात सुनकर वह चकित हो रह गयी और उसने बताया कि कोई ऋण नहीं लिया है. जिस पर बैंक के अधिकारियों ने बताया कि समूह के नाम पर यह ऋण लिया गया है .

न ऋण लिया और न किसी पासबुक से रुपये निकाले

समूह से जुड़ी अन्य महिलाएं राधा देवी,सुनीता देवी, पनवा देवी, पुष्पा देवी, चनवा देवी, चिंता देवी, दौलती देवी व समूह से जुड़े पुरूष संजय रिकियासन,गणेश रिकियासन, बिंदा रिकियासन, महेश भुइंया ने बताया कि विफन भुइंया व शिवदेव रिकियासन ने फॉर्म भरवाकर उन सभी लोगों से अंगूठा व हस्ताक्षर करवाया है और कहा कि सभी लोगों को रोजगार के लिए रुपये मिलेंगे, लेकिन आज तक रुपये नहीं मिले और न ही हम लोगों को बैंक का पासबुक मिला,जबकि इसके विपरीत बैंक ने ऋण चुकाने से संबंधित नोटिस भेज दिया . पीड़ितों का कहना है कि उन लोगों ने कभी भी बैंक जाकर न ऋण लिया और न किसी पासबुक से रुपये निकाले हैं. इधर बीडीओ कनिष्क कुमार सिंह ने बताया कि फर्जीवाड़ा से संबंधित आवेदन मिला है. वरीय अधिकारियों को इस मामले पर ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा तथा जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें