21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर में एडमिशन के लिए ऑप्शन चुनने में चूक गये, तो होगी दिक्कत

महिला कॉलेज मुड़िला अंबा में है सबसे अधिक सीट

फोटो नंबर-12- पढ़ाई करती छात्राएं-फाइल फोटो

औरंगाबाद/कुटुंबा

मैट्रिक उत्तीर्ण बच्चे इंटर में एडमिशन के लिए सोच-समझकर कर ऑनलाइन अप्लाई करें. अगर ऑप्शन चयन करने में चूक गये तो बाद में काफी दिक्कत होगी. इस वर्ष से सरकार ने जिले के सिन्हा कॉलेज, यादव कॉलेज, किशोरी सिन्हा कॉलेज, नवीनगर कॉलेज व दाउदनगर डिग्री कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद कर दी है. इसके बाद बिहार बोर्ड ने इंटर में नामांकन लेने वाले संस्थानों की सूची जारी कर दी है. इसके साथ-साथ सीट का भी निर्धारण कर दिया है. किस पल्स टू हाइस्कूल व किस कॉलेज में कितना सीटें है. इसका भी क्लियर कर दिया गया है. ओएफएसएस सिस्टम के तहत्त मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है. गत्त वर्ष किस संस्थान का कितना कट-ऑफ रहा है. बोर्ड ने इसका भी खुलासा कर दिया गया है. फिलहाल इंटर साइंस व इंटर आर्ट्स के लिए महिला कॉलेज मुड़िला अंबा के पास सबसे अधिक सीट है. इधर, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल निर्धारित थी, जो अब 26 अप्रैल हो गयी है. मैट्रिक पास करने वाले वैसे छात्र जो किसी कारणवश अबतक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके थे, उन्हें इससे राहत मिली है.अब वे 26 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कम से कम 10 विकल्प का करना होता है चयन:

नामांकन के लिए आवेदन करते समय छात्रों को संस्थाओं के कम से कम 10 विकल्प का चयन करना होता है. विकल्प का चुनाव करते समय छात्रों को अपने अंक प्रतिशत पर ध्यान देना जरूरी है. कम अंक प्रतिशत वाले छात्र यदि विकल्प में सिर्फ प्रतिष्ठित संस्थानों का ही नाम डालते हैं, तो आगे चलकर इंटर के एडमिशन में दिक्कत हो सकती है. ओएफएसएस सिस्टम पर यह बता दिया है कि किस संस्थान में किस संकाय की कितनी सीटें होंगी. छात्र यदि ऑनलाइन आवेदन करने के इन सारी बातों का ख्याल रखते हैं, तो नामांकन में उन्हें सहजता होगी. उन्हें यह देखना जरूरी है कि उनका अंक प्रतिशत कितना है और जिस संस्थान में उन्होंने ऑप्शन नंबर एक दिया है, उसमें सीट कितनी है और पिछले वर्ष उसे संस्थान का कटऑफ कितना रहा है. कई छात्र यह समझकर ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं कि 10 विकल्प में कहीं न कहीं उनका नामांकन हो जायेगा, पर अंक प्रतिशत कम रहने पर कई बार मामला फंस जाता है और छात्र का नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आता है. जो छात्र ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं, यदि वे अपने संस्थान के विकल्प में बदलाव करना चाहते हो, तो उनके लिए भी अभी भी बोर्ड ने मौका दिया है.

आवश्यक डाक्यूमेंट्स की है जरूरत:

इंटर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन करने के लिए मैट्रिक का नेट वाला मार्क्ससीट, एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, इमेल, मोबाइल, बैंक अकाउंट, पासबुक के साथ आरक्षण कोटि के बच्चो के लिए जाति सर्टिफिकेट जरूरत है.

क्या बताते हैं डीपीओ:

डीपीओ दयाशकंर सिंह ने बताया कि ऑनलाइन करने के समय बच्चो को कम से कम 10 इंटर हाई स्कूल या कॉलेज ऑप्शन चुनना है. इस दौरान कोई खास ऑप्शन मिस्टेक हो गया है, तो एडमिशन फंस सकता हैं. अप्लाइ करने से पहले बिहार बोर्ड द्वारा आवंटित सीट समझने का प्रयास करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें