12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट देने के लिए दूसरे दल का नाम लेने पर दुकानदार ने ग्राहक को पीटा

बारुण थाना क्षेत्र के जोगिया बाजार में दुकानदार ने एक ग्राहक के साथ मारपीट की.

औरंगाबाद. बारुण थाना क्षेत्र के जोगिया बाजार में दुकानदार ने एक ग्राहक के साथ मारपीट की और सोने की चेन व नकदी छीन लिये. ग्राहक का कसूर बस इतना था कि उसने वोट देने के लिए दुकानदार की पसंदीदा पार्टी का नाम नहीं लिया और दूसरे दल का नाम बता दिया. इस मामले में पीड़ित फतेहपुर गांव निवासी उदय कुमार सिंह ने थाना में पहुंचकर इसकी शिकायत की और कार्रवाई की मांग की. दरअसल उदय जोगिया बाजार की दुकान में सामान खरीदने गये थे. दुकानदार ने उनसे पूछा कि किसको वोट दे रहे हो. ग्राहक ने एक दल का नाम लिया. इसपर दुकानदार ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि उधार हमसे लेते हो और वोट हमारी पार्टी की बजाय दूसरे को देने की बात करते हो. हमारा बकाया पैसा अभी दो. इसपर ग्राहक ने समय मांगा और कुछ दिन में वापस लौटा देने की बात कही. यह सुनते ही दुकानदार गुस्से में आग बबूला हो उठा और उसने ग्राहक के साथ मारपीट की. साथ ही ग्राहक के गले से सोने की चेन और जेब से नकदी रुपये छीन लिये. बारुण थाना से शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़ित उदय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर बाद की घटना है. पिटाई में दुकानदार के भाई और चार-पांच अन्य लोगों ने भी साथ दिया. इस दौरान कुर्ता भी फाड़ दिया. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर दुकानदार से बचाया. पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने बारुण थाना जाकर मामले की शिकायत की है, जिसमें जोगिया निवासी दुकानदार गोलु कुमार, उसके छोटे भाई व चार-पांच अज्ञात युवकों को आरोपित बनाया है. आरोप है कि सभी ने मिलकर उसके साथ बदसलुकी से पेश आते हुए मारपीट की और नकदी तथा गले से सोने की चेन छीन ली. इधर, दुकानदार का पक्ष जानने का प्रयास किया गया पर संपर्क नहीं हो सका़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें