दो ऑटो की टक्कर में सड़क पर गिरा चालक, औरंगाबाद की ओर से आ रहे ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत…

Bihar Accident News: औरंगाबाद के दाउदनगर एनएच 139 के दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर स्थित तरारी पुल के समीप दो ऑटो की टक्कर के बाद ट्रक से कुचलकर एक ऑटो चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान 32 वर्षीय गौतम कुमार के रूप में हुई है.

By Abhinandan Pandey | August 13, 2024 10:43 AM
an image

Bihar Accident News: औरंगाबाद के दाउदनगर एनएच 139 के दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर स्थित तरारी पुल के समीप दो ऑटो की टक्कर के बाद ट्रक से कुचलकर एक ऑटो चालक की मौत हो गई. वहीं ऑटो पर सवार चार लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान 32 वर्षीय गौतम कुमार के रूप में हुई है. जो मदनपुर थाना क्षेत्र के चांद बिगहा का रहनेवाला था.

जानकारी के मुताबिक गौतम ऑटो चलाते हुए औरंगाबाद की ओर से दाउदनगर आ रहा था. तरारी पुल पर दाउदनगर की ओर से जा रहे दूसरे ऑटो से आमने-सामने की टक्कर हो गई. ऑटो चालक गौतम कुमार ऑटो से गिरकर सड़क पर फेका गया. इसी दौरान औरंगाबाद की ओर से आ रहे एक ट्रक का पिछला चक्का उसके ऊपर चढ़ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: दानापुर में ऑपरेशन के बाद प्रसूति महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक में की तोड़फोड़, इलाज में लापरवाही का आरोप…

मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

घटना की सूचना जैसे हीं पुलिस को मिली दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव व पीटीसी संतोष पांडेय दल-बल के साथ पहुंचे. मृतक की पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. इसके बाद मृतक के परिजन पहुंचे. मुआवजे की मांग को लेकर कुछ देर तक आक्रोशित परिजनों द्वारा सड़क भी जाम किया गया. लेकिन, पुलिस ने समझा-बुझाकर सड़क जाम को समाप्त कराया.

घटना की सूचना मिलते हीं परिजनों में मचा कोहराम

आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. वहीं, इस सड़क दुर्घटना में ऑटो पर सवार चार लोग घायल हो गए. घायल होने वालों में कारा निवासी खुशबू निशा, अब्दुल मनान समेत दो अन्य लोग शामिल हैं. घायलों का इलाज दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं मृतक के घरवालों को जैसे हीं सूचना मिली कोहराम मच गया.

ganga का बढ़ता जलस्तर लोगों के लिए बन रहा समस्या

Exit mobile version