18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार ईंट भट्ठा सनथुआ पर तीसरी बार हुई छापेमारी

छापेमारी कर शराब बनाने की एक भट्ठी ध्वस्त की है

कुटुंबा. रिसियप थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सनथुआ स्थित बिहार ईंट भट्ठा पर छापेमारी कर शराब बनाने की एक भट्ठी ध्वस्त की है. इस क्रम पुलिस उक्त भट्ठे से शराब निर्माण के उपकरण को भी तहस-नहस कर 25 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब जब्त की है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में एसआई मनोज कुमार व पीएसआइ निधि कुमारी सहित पुलिस के जवानो ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वहां ईंट भट्ठे पर चोरी-छिपे शराब का धंधा चल रहा है. सटीक सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई तो, हकीकत सामने आया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके पहले भी पुलिस उक्त भट्ठे से शराब की भट्ठी ध्वस्त कर 5000 लीटर से अधिक जावा महुआ विनष्ट किया है. इसके साथ हीं अभी तक तकरीबन 100 लीटर से अधिक महुआ शराब जब्त की है. हालांकि, धंधेबाज पुलिस पहुंचने की भनक लगते हीं बटाने नदी के रास्ते भाग कर झाड़ी में छिप जाते हैं. उन्होंने बताया कि शराब निर्माण में ईंट भट्ठा संचालक की संलिप्ता उजागर हुई है. प्रथम दृष्टया देखने से यह समझ में नहीं आ रहा है कि ईंट भट्ठा है या शराब निर्माण की भट्ठी. उन्होंने बताया कि मामले में भट्ठा मालिक सहित अन्य धंधेबाजों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मद्यनिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. शराब के धंधे से जुड़े सभी धंधेबाजों को गिरफ्तार कर शीघ्र हीं न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. इसके लिए उनके हर ठिकाने पर छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें