औरंगाबाद में दहेज के लिए विवाहिता की गला घोंटकर हत्या, दो बच्चों को लेकर ससुराल वाले फरार, पुलिस मामले की कर रही जांच…

Bihar Crime News: औरंगाबाद जिला के कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपा गांव की एक 25 वर्षीय विवाहिता की हत्या ससुराल वालों द्वारा गला घोंटकर कर दी गई. मृतक महिला की पहचान सरिता देवी के रूप में की गई है. घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है.

By Abhinandan Pandey | August 11, 2024 8:51 AM
an image

Bihar Crime News: औरंगाबाद जिला के कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपा गांव की एक 25 वर्षीय विवाहिता की हत्या ससुराल वालों द्वारा गला घोंटकर कर दी गई. मृतक महिला की पहचान सरिता देवी के रूप में की गई है. घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. मृतका उक्त गांव के राहुल मेहता उर्फ अनुज मेहता की पत्नी थी.

मृतका के पिता रिसियप थाना क्षेत्र के दोमुहान गौरा का रहने वाला है. उसने बताया कि वर्ष 2015 में अपनी बेटी की शादी दधपा गांव के राहुल मेहता के साथ की थी. इधर, शनिवार की सुबह उन्हें फोन पर बेटी की तबीयत ज्यादा खराब होने की सूचना मिली. जब वे परिजनों के साथ दधपा पहुंचे तो उनकी बेटी की मृत्यु हो चुकी थी.

मृतका के पिता ने बताया अंतर्कलह में हत्या

वहीं ससुराल वाले हकीकत कि जानकारी देने से परहेज करते रहे. मृतका के गले में रस्सी का निशान था. विवाहित के पिता का आरोप है कि ससुराल के सभी लोगों ने मिलकर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी है. उन्होंने कहा कि अंतर्कलह में उसकी हत्या हुई है. मृतका के पति का आचरण पर ठीक नहीं था. इसके वजह से सबकुछ ठीक-ठाक नही चल रहा था. पति-पत्नी दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहता था.

ये भी पढ़ें: पटना में एक शख्स की कमरे में मिली लाश, गले में लिपटी हुई थी साड़ी, दो दिनों से घर पर नहीं हुई थी बात…

शव को देख चीखने-चिल्लाने लगे परिजन

घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के मायके दोमुहान गौरा से बड़ी संख्या में महिला व पुरुष दधपा पहुंच गए और शव को देखकर चीखने-चिल्लाने लगे. इस बीच ससुराल पक्ष के सभी लोग अपना घर छोड़कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, साथ में फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच जानकारी इकट्ठा की. जांच का क्रम पूरा होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

मृतका के दो बच्चे हैं, दोनो को लेकर ससुरालवाले फरार

बता दें कि मृतका के दो बच्चे थे, एक आठ वर्षीय अंजली व चार वर्षीय अंशु. दोनो को ससुराल पक्ष के लोग लेकर फरार हो गए हैं. जिसको लाने की मांग मायके पक्ष के लोग कर रहे थे. दोनो बच्चों को नहीं लाने पर आक्रोशित मायके पक्ष के लोगों ने दधपा गांव के समीप अंबा-नवीनगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

इस दौरान कुछ देर तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा. सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसी बीच थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह, उमेश यादव, रवि शंकर व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृतिका के परिजनों को समझाया-बुझाया और दोनों बच्चों को मंगवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया गया.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया में युवक ने रास्ते से हटने को कहा तो बदमाशों ने चाकू गोदकर की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी…

दहेज के लिए ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित, पहले भी हो चुकी है पंचायती

शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया. भाई सुदामा मेहता ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. दहेज में 10 लाख रुपये की मांग की जाती थी. उसने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने दहेज की राशि न देने पर उसकी हत्या कर दूसरी शादी कर लेने की धमकी भी दी थी.

पहले भी मामले को लेकर पंचायती हुई थी. इसके बावजूद उक्त लोग नहीं माने और अंततः उसकी बहन की हत्या कर दिया. उसने पति के अलावा ससुर श्रीकान्त मेहता, सास बिन्दु देवी, ननद नेहा कुमारी व देवर सनोज कुमार पर गला घोट कर हत्या करने का आरोप लगाया है.

‘वायनाड आपदा सामान्य नहीं’, PM Modi ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

Exit mobile version