Bihar Crime News: औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र स्थित अंछा गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां अज्ञात अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से गर्दन रेत कर एक 69 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान अंछा गांव निवासी 69 वर्षीय रामचंद्र चंद्रवंशी के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार रात में अंछा गांव के दक्षिणी छोर पर बधार की ओर स्थित अपने छोटे पुत्र के घर के बाहर गौशाला के दलान में वृद्ध रामचंद्र चौकी पर सोए थे. इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी. परिजन जब सोमवार की सुबह में गौशाला वाले दलान में पहुंचे तो देखा की वृद्ध मृत पड़ा हुआ है. गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया है. चौकी खून से लथपथ था.
इसके बाद परिजनों द्वारा स्थानीय थाना को सूचना दी गई. जिसके बाद दाउदनगर थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए.
ये भी पढ़ें: मधुबनी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही जांच, प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला…
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
बता दें कि अभी घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है. परिजनों का कहना है कि रात्रि में खाना खाकर रामचंद्र गौशाला वाले दलान में प्रतिदिन सोने चले जाते थे. प्रतिदिन की तरह रविवार की रात्रि भी खाना के बाद वे सोने के लिए दलान में चले गए . सोमवार की सुबह जब परिजन पहुंचे तो देखा कि वह मृत पड़े हुए हैं. पूरा शरीर और चौकी खून से लथपथ है. धारदार हथियार से गर्दन पर वार किया हुआ है.
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है.
पुलिस ने क्या कहा ?
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच -पड़ताल शुरू कर दी गई है. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने कहा कि घटनास्थल को संरक्षित कर लिया गया है. एफएसएल को सूचित कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
“Hezbollah को हमले की भारी कीमत चुकानी होगी” हमले के बाद बोले Benjamin Netanyahu