Bihar Crime News: औरंगाबाद में बाइक सवार तीन अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हायर सेंटर रेफर

Bihar Crime News: बिहार के औरंगाबाद में नवीनगर प्रखंड के मंगलवार की शाम हरिहरगंज-टंडवा रोड में टंडवा थाना क्षेत्र के हरिहर उरदाना के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक 21 वर्षीय युवक को गोली मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया.

By Anshuman Parashar | September 3, 2024 7:44 PM

Bihar Crime News: बिहार के औरंगाबाद में नवीनगर प्रखंड के मंगलवार की शाम हरिहरगंज-टंडवा रोड में टंडवा थाना क्षेत्र के हरिहर उरदाना के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक 21 वर्षीय युवक को गोली मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी सुबोध नारायण सिंह के पुत्र सौरभ कुमार सिंह के रूप में हुई है.

जख्मी युवक ने बताया

इस घटना के बाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी युवक ने बताया कि वह हरिहरगंज बाजार से टंडवा रोड होते हुए गजर लौट रहा था. इसी दौरान हरिहर उरदाना के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने सौरभ पर दो गोलियां चला दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर चीखने-चिल्लाने लगा. अपराधियों ने सौरभ के पीठ व बांह में गोली मारी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. कुछ लोगों के सौरभ के फोन से घटना की सूचना परिजनों को दी.

युवक द्वारा अपराधियों की पहचान हुयी

सूचना पर परिजन पहुंचे और सौरभ को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया. वैसे जख्मी युवक द्वारा अपराधियों की पहचान भी की गई है. हालांकि घटना के पीछे का कारण क्या है, यह स्पष्ट नही है. मामला जो हो पूरी तरह संदेह के घेरें में हैं.

थानाध्यक्ष ने बताया

युवक ने बताया कि गोली मारनेवाले लोगों से पूर्व में कोई दुश्मनी नही थी. इधर टंडवा थानाध्यक्ष ने बताया कि गोलीबारी की घटना घटी है. जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version