21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad: आपसी विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या, पुलिस मामले की कर रही जांच…

Bihar Crime News: औरंगाबाद जिला के देव थाना क्षेत्र स्थित चांदपुर गांव में भूमि विवाद में 32 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रफीगंज प्रखंड के सिमरा जमशेद गांव निवासी देवेंद्र शर्मा के पुत्र रौशन कुमार उर्फ बंटी के रूप की गई है.

Bihar Crime News: औरंगाबाद जिला के देव थाना क्षेत्र स्थित चांदपुर गांव में भूमि विवाद में 32 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है. बड़ी बात यह है कि घटना का अंजाम तब दिया गया, जब अंचल कर्मियों व पुलिस की देखरेख में विवादित भूमि की मापी कराई जानी थी. मृतक की पहचान रफीगंज प्रखंड के सिमरा जमशेद गांव निवासी देवेंद्र शर्मा के पुत्र रौशन कुमार उर्फ बंटी के रूप की गई है.

30 डिसमिल जमीन का चल रहा था विवाद

जानकारी के मुताबिक 30 डिसमिल जमीन का विवाद दो पक्षों में चल रहा था. सुनील सिंह नामक व्यक्ति को अपनी जमीन बेचनी थी. विवाद होने के बाद मापी के लिए सोमवार का दिन तय किया गया था. पुलिस और सरकारी अमीन मापी के लिए पहुंचे थे. इसी बीच योगेंद्र पांडेय के पक्ष से कुछ लोग पहुंचे और विवाद करने लगें. दोनों पक्ष एक दूसरे से आपस में भिड़ गए. खूब लाठी-डंडे चले और पथराव भी किया गया.

विवाद में चली गोली, बंटी को जा लगी

इसी बीच एक पक्ष द्वारा गोली चला दी गई. गोली सीधे बंटी को जा लगी और वह जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: कटिहार में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस…

एसडीपीओ ने कहा पुलिस के जाने के बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़े

एसडीपीओ सदर 2 अमित कुमार का कहना है कि सुनील सिंह की जमीन थी और सोमवार को मापी का समय निर्धारित किया गया था. दोनों पक्षों को बुलाया गया था. पुलिस के साथ सरकारी अमीन भी मौजूद थे, लेकिन उक्त भूमि में पानी लगे होने के कारण बाद में मापी कराने की बात कही गई. इसके बाद पुलिस वहां से चली गई.

जानकारी मिली कि पुलिस के जाने के बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और पथराव किया. योगेंद्र सिंह सहित चार-पांच भाइयों की ओर से गोली चलाई गई. गोली लगते ही रौशन उर्फ बंटी घायल हो गया. सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पूर्व सांसद ने कि घटना की निंदा

चांदपुर गांव में गोलीबारी की घटना में युवक की मौत के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. चर्चा यह है कि पुलिस की मौजूदगी में घटना हुई. हालांकि एसडीपीओ सदर दो अमित कुमार ने पुलिस की मौजूदगी से इंकार किया है. औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने चांदपुर गांव की घटना की निंदा की है. साथ ही कहा कि इस घटना के पीछे पुलिस की विफलता है.

सावन माह में 72 वर्ष के बाद बन रहा है शुभ संयोग, ज्योतिषाचार्य से जानें 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें