Bihar News: औरंगाबाद में सड़क हादसा में युवक की गयी जान, 5 महीना पहले हुयी थी शादी

Bihar News: बिहार में औरंगाबाद के मदनपुर व मुफस्सिल थाना का सीमावर्ती इलाका देव रोड में दरभंगा मोड़ के समीप मंगलवार की शाम चारपहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक 26 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

By Anshuman Parashar | September 3, 2024 9:08 PM

Bihar News: बिहार में औरंगाबाद के मदनपुर व मुफस्सिल थाना का सीमावर्ती इलाका देव रोड में दरभंगा मोड़ के समीप मंगलवार की शाम चारपहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक 26 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मौत की खबर सुन कर परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक की पहचान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी कृपाल राम के पुत्र प्रदीप कुमार राम के रूप में हुई है.

परिजनों ने बताया

इस घटना के बाद सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि प्रदीप अपने मामा को उनके घर पहुंचाने बेला गांव गया था. वापस घर लौटने के दौरान दरभंगा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित चारपहिया वाहन उसे रौंदती हुई निकल गई. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी. सूचना पर डायल 112 की पुलिस पहुंची और प्रदीप को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इधर घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. अस्पताल कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई.

11 महीने पहले शादी हुई थी

परिजनों से जानकारी मिली कि मृतक प्रदीप का इसी वर्ष 11 मार्च को शादी हुआ था. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसर हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की है. वैसे इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है, लेकिन घायल कहा इलाज कराने गए यह किसी को जानकारी नही है.

ये भी देखें: सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ शुभेंद्रु अधिकारी ने निकला आक्रोश मार्च

Next Article

Exit mobile version