13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: औरंगाबाद पुलिस और एसटीएफ टीम ने की छापेमारी, हथियार-कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Bihar News: औरंगाबाद पुलस और एसटीएफ की टीम ने छापेमारी करते हुए एक घ से हथियार के साथ 44 जिंदा कारतूस बरामद किया है.

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह पुलिस ने एसटीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन अवैध हथियार के साथ 44 कारतूस जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि रविवार को गोह के प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार को औरंगाबाद एसटीएफ द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अल्हन परासी के नंदकिशोर शर्मा अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए है.

मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल एवं रफीगंज एसटीएफ की टीम के साथ अल्हन परासी पहुंचे. नंदकिशोर शर्मा के घर की घेराबंदी करते हुए जब घर की तलाशी ली गई, तो एक व्यक्ति घर में उपस्थित मिला. तलाशी के दौरान अनाज के बोरा में छिपाकर रखा तीन तीन देशी कट्टा, 44 जिंदा कारतूस एवं दो खोखा बरामद किया गया. पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम नंदकिशोर शर्मा उर्फ शंकर शर्मा बताया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में गोह थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस कांड के अनुसंधानकर्ता पीएसआई विवेक कुमार है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ पूर्व से भी गोह थाना कांड 244/ 22 दर्ज है, जो मारपीट की घटना से संबंधित है. इसमें आरोप पत्र भी समर्पित किया जा चुका है. उससे यह पूछताछ की जा रही है. इन हथियारों का स्रोत क्या है और कहां से हथियार लाए थे. इसके बाद अग्रतर कार्रवाई करते हुए न्याययिक हिरासत में भेजा जाएगा. छापेमारी टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष के अलावे पीएसआई, पीएसआई रंजीत कुमार, पिंकी कुमारी, पूजा शर्मा, सिपाही रामाशीष पासवान, बमबम कुमार यादव, सत्येन्द्र कुमार एवं रफीगंज एसटीएफ टीम शामिल थे.

Also Read: Khan Sir: खान सर की कैसी है तबीयत, हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें