औरंगाबाद में देशी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिलारू गांव के एक घर से एक देशी कट्टा बरामद किया और युवक को गिरफ्तार किया.
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिलारू गांव के एक घर से एक देशी कट्टा बरामद किया और युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान कपिलदेव यादव के रूप में हुई है, जो बिलारू का निवासी है.
सूचना के आधार पर आरोपी के घर छापेमारी
दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि थानाध्यक्ष मनेश कुमार को सूचना मिली थी कि कपिलदेव यादव अपने घर में अवैध हथियार छिपाकर रखे हुए हैं. इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ कपिलदेव के घर पर छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने देशी कट्टा बरामद किया
घर की तलाशी लेने पर एक स्टील के बक्से में देशी कट्टा बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। हालांकि, इस दौरान कोई कारतूस बरामद नहीं हुआ. SDPO ने बताया कि पूछताछ में युवक से यह जानकारी ली जा रही है कि यह अवैध हथियार उसे कहां से मिला.
इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई
इस संबंध में उपहारा थाना में कांड संख्या 130/24 दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है. इस मामले की जांच पीएसआई प्रियंका कुमारी द्वारा की जा रही है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष मनेश कुमार के अलावा सब-इंस्पेक्टर गिरधर उपाध्याय, सिपाही संजय कुमार यादव, निरंजन कुमार शर्मा और शिल्पी कुमारी भी शामिल थे