14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस को बड़ी सफलता, 820 कारतूस के साथ दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार

Bihar News: औरंगाबाद पुलिस ने जम्होर थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारायण स्टेशन के समीप अंतरराज्यीय गिरोह के दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 820 कारतूस बरामद हुए है. हालांकि, पांच तस्करों में तीन किसी तरह भागने में सफल हो गये.

Bihar News: औरंगाबाद पुलिस ने जम्होर थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारायण स्टेशन के समीप अंतरराज्यीय गिरोह के दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 820 कारतूस बरामद हुए है. हालांकि, पांच तस्करों में तीन किसी तरह भागने में सफल हो गये. बरामदगी व गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने साझा की है.

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि स्टेशन परिसर के समीप कुछ लोग अवैध हथियार व कारतूस की सप्लाई करने वाले है या लेकर कहीं जा रहे है. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के निर्देश पर औरंगाबाद पुलिस व एसटीएफ पटना की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अपराधियों के पास मिले ये हथियार और कारतूस

उनके पास से तीन बैग बरामद हुए, जिसमें 12 बोर का 260, 3.2 एमएम का 500 और 3.15 बोर का 60 कारतूस यानी 820 कारतूस के अलावा गन हाउस का फर्जी मुहर, रसीद व 7350 रुपया नकद बरामद हुआ. हालांकि, इस दौरान तीन अन्य तस्कर भागने में सफल रहे, लेकिन उनकी पहचान कर ली गयी है. पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि वे लोग अपराधियों को हथियार एवं कारतूस की सप्लाई करते थे.

Also Read: हफ्ते भर में दो बार दिखा तेंदुआ, खौफ में जी रहे एयरफोर्स कर्मी, वन विभाग का सर्च अभियान जारी

भागे हुए तीन तस्कर सहित नौ लोग के खिलाफ मामला दर्ज

पूछताछ के दौरान तीन खरीदारों और एक दुकानदार के नाम का भी खुलासा किया है. इस मामले में जम्होर थाने में कांड संख्या 205/24 दर्ज की गयी, जिसमें गिरफ्तार तस्कर ओबरा थाना क्षेत्र के चेचाढ़ी गांव निवासी इंद्रदेव सिंह के पुत्र उत्तम कुमार और गोड़तारा गांव निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र शालिक कुमार को आरोपित बनाया गया है. इनके अलावा तीन खरीदारी, एक दुकानदार एवं भागे हुए तीन तस्कर सहित नौ लोग आरोपित बने है.

पुलिस ने क्या कहा?

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों ने पूछताछ के दौरान कहा कि वे आठ से दस हथियारों की बिक्री भी कर चुके है. प्रयागराज के एक गन हाउस से हथियार खरीदते थे. इनका संबंध अंतरराज्यीय गिरोह से था. वैसे उत्तम कुमार के खिलाफ ओबरा थाने में दो मामले दर्ज है. सालिक कुमार के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है. प्रेसवार्ता में जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद भी मौजूद थे.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें